Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने लगाया फिल्मों का शतक, 'भईया जी' की रिलीज से पहले कह दी ये बड़ी बात... | Manoj Bajpayee century of films

Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने लगाया फिल्मों का शतक, ‘भईया जी’ की रिलीज से पहले कह दी ये बड़ी बात…

Manoj Bajpayee statement on 'Bhaiya Ji': मनोज बाजपेयी ने लगाया फिल्मों का शतक, 'भईया जी' की रिलीज से पहले कही ये बड़ी बात

Edited By :  
Modified Date: May 10, 2024 / 03:24 PM IST
,
Published Date: May 10, 2024 3:19 pm IST

Manoj Bajpayee century of films : मुंबई। बृहस्पतिवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘भैया जी’ अभिनेता मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म होगी। इस मौके पर बाजपेयी ने कहा कि वह आभारी हैं कि उन्हें 30 साल के फिल्मी कॅरियर में 100 फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। बाजपेयी को उनकी फिल्म ‘सत्या’, ‘शूल’, ‘अलीगढ़’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज के लिए जाना जाता है। अपूर्व सिंह कारकी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भैया जी’ मनोज की 100वीं फिल्म होगी।

Read more: Kailash Vijayvargiya on Asaduddin Owaisi: ‘कोई एक आंख की तरफ देखेगा तो हम दोनों आंखें निकाल लेंगे’, ओवैसी के बयान पर कैबिनेट मंत्री का पलटवार 

बिहार के रहने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता बाजपेयी ने ‘भैया जी’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे 10 फिल्में भी करने का मौका मिलेगा, लेकिन मैं 100 फिल्मों तक पहुंच गया। यदि आप निरंतर काम करते हैं, तो मुंबई आपको कुछ समय बाद अपना लेती है। हर कोई कड़ी मेहनत करता है और उनके संघर्षों के फल की कहानी अलग होती है। मेरे पास जो कुछ भी है, उसके लिए मैं भगवान और दर्शकों का आभारी हूं।’’

आगामी फिल्म एक ‘रिवेंज एक्शन ड्रामा’ है, जिसमें सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन भी हैं। बाजपेयी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ‘भैया जी’ फिल्म ‘भैया’ शब्द के विषय में दर्शकों की धारणा को बदल देगी। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़े शहरों में मजाक में ‘भैया’ कहा जाता है। हमने सोचा कि ‘भैया नहीं, भैया जी’ एक अच्छी टैगलाइन है। इसका अर्थ है ‘उपहास न करें, सम्मान करें’। अगर हमारी फिल्म आपके (दर्शकों के) आशीर्वाद से चलती है, तो हर कोई ‘भैया जी’ कहलाना चाहेगा।’’ कारकी के साथ बाजपेयी की दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने साल 2023 में ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में काम किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय से मनोज बाजपेयी का प्रशंसक होने के नाते, मैंने उनसे कहा, ‘यह आपका समय है’। लोग आपको इस तरह से देखना चाहते हैं।’’ अनुराग कश्यप की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मुक्काबाज’ से पहचान पाने वाली हुसैन ने कहा , ‘‘मैं इस टीम का हिस्सा बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं। यह वास्तव में एक अद्भुत अनुभव रहा है। मनोज जी उदार और बड़े दिल वाले हैं। वह आपको कभी भी छोटा या अनुभवहीन महसूस नहीं करने देते हैं।’’ फिल्म में नकारात्मक किरदार अरा कर रहे विक्की ने कहा, ‘‘मनोज जी उन बड़े कलाकारों में से एक हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहता था। मैं मशहूर अभिनेता इरफान खान के साथ भी काम करना चाहता था लेकिन मेरी बद्किस्मती थी कि मैं उनके साथ स्क्रीन साझा नहीं कर पाया। मनोज सर के सामने नकारात्मक किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण था।’’

Read more: Justin Bieber Wife Pregnant: जस्टिन बीबर के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, खास अंदाज में फैंस को दी खुशखबरी… 

Manoj Bajpayee century of films : पूर्व अभिनेत्री शबाना रजा बाजपेयी, जो बाजपेयी की पत्नी भी हैं, फिल्म के निर्माताओं में शामिल हैं। भैया जी’ भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और औरेगा स्टूडियोज प्रोडक्शन की फिल्म है। विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शेल ओसवाल और विक्रम खाखर भी फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers