मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) फिल्म निर्माता मणिरत्नम का कहना है कि उन्होंने शुरू में शाहरुख खान और काजोल के साथ, 2000 में आई अपनी हिट फिल्म ‘अलाई पयूथे’ बनाने के बारे में सोचा था, लेकिन फिर इस विचार को छोड़ दिया क्योंकि वह फिल्म के क्लाइमेक्स को सही से नहीं सोच पाए थे।
तमिल भाषा की रोमांस पर आधारित इस फिल्म में आर. माधवन और शालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी और बाद में यह रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय के साथ हिंदी में ‘साथिया’ के नाम से बनाई गई थी।
फिल्म दो युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो भागकर शादी कर लेते हैं लेकिन जल्द ही उनके वैवाहिक जीवन में दरार आने लगती है।
मणिरत्नम ने कहा, “मैंने शाहरुख के साथ ‘अलाई पयूथे’ बनाने की योजना बनाई थी। मैं इसे शाहरुख और काजोल के साथ बनाना चाहता था और मैंने उन्हें कहानी सुनाई तो वह सहमत हो गए। लेकिन मैं कहानी के क्लाइमेक्स को सही नहीं समझ पाया।
उन्होंने शनिवार शाम को ‘जी5ए रेट्रोस्पेक्टिव’ के मंच पर कहा, “ ‘अलाई पयूथे’ के अंत में पत्नी गायब हो जाती है, और पति उसे खोज रहा होता है। तो, वह अंत उस समय मेरे जेहन में नहीं था। इसलिए, हमने ‘दिल से’ बनाई।”
फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्होंने 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ के निर्माण के दौरान अंततः उन्हें ‘अलाई पयूथे’ का अंत समझ आ गया था। “दिल से” में शाहरुख और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिकाओं में थे।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)