ठाणे, 13 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ‘गरबा’ कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
‘गरबा’ नवरात्रि से जुड़ा अनुष्ठानिक नृत्य है।
उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात देवीची आली स्थित एक मंदिर के निकट हुए कथित हमले के सिलसिले में अब तक आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि एक गरबा कार्यक्रम चल रहा था तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और सचिन (नानू) परमार पर चाकू से तथा दो अन्य पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि परमार को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस अभी तक अपराध के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा पाई है तथा मामले की जांच जारी है।
भाषा
देवेंद्र रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ठाणे में एक व्यक्ति को कार के बोनट पर घसीटा,…
11 hours agoपरभणी में व्यक्ति की मौत चोट के कारण सदमा लगने…
12 hours ago