नागपुर, 29 दिसंबर (भाषा) नागपुर में प्रेमी के रिश्ता तोड़ने पर उसपर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में एक महिला, उसके दोस्त और सौतेले भाई पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कपिल नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को उप्पलवाड़ी में एसआरके कॉलोनी में हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘महिला प्रेमी के पास पहुंची और पूछा कि बात करनी क्यों बंद कर दी। बहस के बीच, महिला के सौतेले भाई ने शिकायतकर्ता के पेट पर चाकू से वार कर दिया। जब राहगीर शिकायतकर्ता को बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गए।’’
अधिकारी ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा
जोहेब संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र सरपंच कराड
1 hour agoदो लोगों ने बंदूक और चाकू के बल पर आभूषण…
13 hours ago