क्रिप्टोकरंसी निवेश धोखाधड़ी में व्यक्ति ने 31 लाख रुपये गंवाए |

क्रिप्टोकरंसी निवेश धोखाधड़ी में व्यक्ति ने 31 लाख रुपये गंवाए

क्रिप्टोकरंसी निवेश धोखाधड़ी में व्यक्ति ने 31 लाख रुपये गंवाए

:   Modified Date:  July 6, 2024 / 07:38 PM IST, Published Date : July 6, 2024/7:38 pm IST

ठाणे, छह जुलाई (भाषा) ऑनलाइन क्रिप्टोकरंसी निवेश में धोखाधड़ी का शिकार हुए 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने 30.80 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और जांच कर रही है।

वर्तक नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता से जून में दो व्यक्तियों ने व्हाट्सऐप पर संपर्क करके उसे एक समूह का सदस्य बनाया और क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने पर भारी मुनाफे का आश्वासन दिया।’

पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने उन पर भरोसा करके करीब 31 लाख रुपये का निवेश किया। हालांकि जब उसे कोई लाभ नहीं हुआ तो उसने समूह के एडमिन से संपर्क किया, लेकिन उसने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)