ठाणे, 16 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक विवाद के बाद एक हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष को कथित तौर पर कार के बोनट पर घसीटा गया जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शिलफाटा क्षेत्र के पडले गांव में घटी।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125 (ए) (3) और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सोसायटी में कथित आरोपी (लिफ्ट ठेकेदार) और पीड़ित के बीच लिफ्ट में खराबी को लेकर बैठक हो रही थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी अचानक बैठक छोड़कर अपनी कार में सवार होकर वहां से जाने लगा, तभी पीड़ित ने उसे रोकने की कोशिश की और उसकी कार के बोनट पर कूद गया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को कुछ दूर तक बोनट पर घसीटा गया, जिसके बाद वह गिर गया और उसे चोटें आईं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा
योगेश संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
परभणी में व्यक्ति की मौत चोट के कारण सदमा लगने…
49 mins ago