चिकित्सक से 11 करोड़ रु की फिरौती मांगी, न देने पर अस्पताल में विस्फोट की धमकी दी |

चिकित्सक से 11 करोड़ रु की फिरौती मांगी, न देने पर अस्पताल में विस्फोट की धमकी दी

चिकित्सक से 11 करोड़ रु की फिरौती मांगी, न देने पर अस्पताल में विस्फोट की धमकी दी

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2025 / 08:12 PM IST
,
Published Date: March 12, 2025 8:12 pm IST

नागपुर, 12 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में एक चिकित्सक से 11 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और एक जमीन सौदे को निपटाने में विफल रहने पर गैस सिलेंडर से लदे वाहन से उसके अस्पताल को उड़ाने की धमकी देने के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी नीरज गांधी ने डॉ. महेश फुलवानी को व्हाट्सएप संदेश भेजकर यह धमकी दी।

उन्होंने बताया कि डॉ. महेश ने 2017 में नागपुर की एक कंपनी के साथ जमीन खरीदने का सौदा किया था।

अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक ने नवंबर 2017 में सोमलवाड़ा इलाके में 13.50 करोड़ रुपये में एक प्लॉट खरीदने का सौदा किया था लेकिन जमीन पर मुकदमा होने के कारण सौदा बीच में फंस गया।

प्राथमिकी के मुताबिक, नवंबर 2017 में नीरज गांधी ने डॉ. महेश से उनके अस्पताल में मुलाकात की और उनसे इस मामले को लेकर पूछताछ की।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि नीरज गांधी ने कथित तौर पर दावा किया कि उसने उस प्लॉट का पहले ही सौदा तय कर लिया था।

प्राथमिकी के मुताबिक, नीरज गांधी ने बाद में फोन पर डॉ. महेश से पांच करोड़ रुपये की मांग शुरू कर दी और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि 26 अगस्त 2024 को नीरज ने डॉ. महेश को उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर कथित रूप से एक संदेश भेजा और आश्वासन दिया कि मामला 11 करोड़ रुपये में निपट सकता है।

पुलिस के मुताबिक, जब डॉ. महेश ने कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपी ने गैस सिलेंडरों से लदे वाहन से टक्कर मारकर डॉ. महेश के अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नीरज ने हाल ही में फिर से धमकी दी, जिसके बाद डॉ. महेश ने पुलिस से संपर्क किया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के मुताबिक, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers