मुम्बई, 14 जनवरी (भाषा) मुम्बई पुलिस ने यहां एक बिल्डर से दो करोड़ रूपये जबरन वसूलने की कोशिश करने के आरोप में बेंगलुरु में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां बताया कि मलाड पुलिस की एक टीम ने कर्नाटक में बुधवार को आरोपी महेश संजीव पुजारी को पकड़ा एवं वह बृहस्पतिवार को उसे मुम्बई लायी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पुजारी ने मई, 2021 को एक मोबाइल फोन एप से बिल्डर को कॉल किया था , लेकिन उसमें पता चला कॉल अंतरराष्ट्रीय नंबर से की गयी। उसने बिल्डर से दो करोड़ रूपये मांगे एवं उसे जान से मारने की धमकी दी। ’’
उन्होंने बताया कि जब बिल्डर के पास आरोपी से बार बार फोन आया तब उसने पुलिस में शिकायत की एवं दिसंबर, 2021 में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि आरोपी धमकी देने के लिए कॉलिंग एप को इस्तेमाल कर रहा था , इसलिए मुम्बई पुलिस की जबरन वसूली-विरोधी इकाई ने भी मामले की जांच शुरू कर दी। ’’
अधिकारी ने कि पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली और पाया कि आरोपी बेंगलुरु में है, फिर मलाड पुलिस की एक टीम वहां भेजकर उसे पकड़ा गया।
मलाड थाने के वरिष्ठ निरीक्षक धनंजय लिगाडे ने कहा, ‘‘ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वह कोई नौकरी नहीं करता है और तकनीकी तौर पर दक्ष है…उसे कंप्यूटर की काफी जानकारी है।’’
लिगाडे ने बताया कि पुजारी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 17 जनवरी तक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे…
3 hours ago