ठाणे, 15 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अपने पड़ोसी के पालतू कुत्ते के भौंकने से नाराज एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की और उसकी बुजुर्ग मां के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को शहर के कासरवडावली इलाके के ताकरदा में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब पीड़िता का पड़ोसी गौतम उसके घर के पास से गुजर रहा था तो उस दौरान उसके (पीड़िता के) पालतू कुत्ते से भौंकना शुरू कर दिया और इस बात से गुस्साए 25 वर्षीय गौतम ने कुत्ते पर हमला करने के लिए पत्थर उठा लिया।
उन्होंने बताया, ‘पीड़ित महिला की 64 वर्षीय मां ने उसकी हरकत पर उसे डांटा। यह देखकर गौतम की मां और एक अन्य महिला ने उनसे बहस शुरू कर दी। तीनों आरोपियों ने मां-बेटी की पिटाई की और शिकायतकर्ता महिला के कपड़े फाड़कर उसके साथ छेड़छाड़ की।’
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर गौतम और उसकी मां माया (50) तथा नयना थापर (40) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74, 115 (2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा योगेश वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
संगीत की दुनिया में मेरे लिये पिता समान थे रफी,…
2 hours ago