खुलासा : हर दिन पीछा कर देता था शादी का प्रस्ताव, राजी नहीं होने पर किया युवती के भाई का अपहरण | Man arrested in five hours for kidnapping woman's brother after marriage proposal rejected

खुलासा : हर दिन पीछा कर देता था शादी का प्रस्ताव, राजी नहीं होने पर किया युवती के भाई का अपहरण

शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर महिला के भाई का अपहरण करने वाला पांच घंटे में गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: September 18, 2021 6:18 am IST

Kidnapper arrested thane news

ठाणे, 18 सितंबर । शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर महिला के चार वर्षीय भाई का कथित तौर पर अपहरण करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने घटना के पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान माजिरुल मसुरुद्दीन हक के रूप में हुई है।

read more:  CSK vs MI IPL 2021 Preview: कल से फिर शुरू हो रहा ‘इंडिया का त्योहार’, क्या Dhoni पर भारी पड़ेंगे Rohit?

उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय आरोपी और 23 वर्षीय महिला पेंडरागांव के निवासी हैं तथा व्यक्ति नियमित तौर पर महिला का पीछा कर उसे प्रेम एवं शादी का प्रस्ताव देता था।

read more: तालिबान ने महिलाओं के लिए मंत्रालय को हटा कर उन पर पाबंदी लगाने वाला मंत्रालय बनाया

पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगडे ने कहा, ‘‘सात जुलाई को वह (आरोपी) तलोजा एमआईडीसी स्थित महिला के कार्यालय पहुंचा और शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद पीड़िता से मारपीट की। शुक्रवार को, व्यक्ति ने महिला के चार वर्षीय भाई का अपहरण कर लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस में शिकायत दर्ज होने के पांच घंटे बाद हमने व्यक्ति को भिवंडी से पकड़ लिया।’’

 

 
Flowers