ठाणे में बच्चों की अभिरक्षा को लेकर पत्नी की हत्या का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार |

ठाणे में बच्चों की अभिरक्षा को लेकर पत्नी की हत्या का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे में बच्चों की अभिरक्षा को लेकर पत्नी की हत्या का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: October 12, 2024 / 10:38 AM IST
,
Published Date: October 12, 2024 10:38 am IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 12 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बच्चों की अभिरक्षा (कस्टडी) को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में 41-वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मीरा रोड निवासी दंपति नदीम खान और उसकी पत्नी अमरीन (36) के दो बच्चे हैं, जिनकी आयु 10 साल एवं दो साल है। अधिकारी के अनुसार, बच्चों की अभिरक्षा को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था।

उन्होंने बताया कि महिला शुक्रवार को मदद मांगने पुलिस थाने गयी थी। अधिकारी के अनुसार, चूंकि पुलिसकर्मी व्यस्त थे तो महिला ने उनसे कहा था कि वह कुछ देर बाद लौटेगी तथा वह अपने बच्चे से मिलने के लिए नजदीक के एक स्कूल चली गयी थी।

मीरा रोड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि स्कूल जाने के रास्ते में खान का अमरीन से झगड़ा हो गया और उसने चाकू घोंपकर अमरीन की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि खान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers