मुंबई, 11 नवंबर (भाषा)मुंबई पुलिस ने यहां एक होटल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में कथित रूप से जबरन घुसने के आरोप में 53 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कानपुर निवासी शक्ति प्रकाश भार्गव के तौर पर की गई है और उसने रविवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित होटल में उच्च सुरक्षा वाले कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए कथित तौर पर फर्जी मीडिया पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक भार्गव ने ‘लाल इमली मिल घोटाले’ को लेकर शोर मचाकर बैठक में बाधा डाली और केंद्रीय गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए कागज फेंके।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और भार्गव को बैठक से बाहर ले जाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।
अधिकारी ने बताया कि भार्गव के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक भार्गव कानपुर में लाल इमली मिल ‘घोटाले’ से संबंधित उसकी शिकायतों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से कुंठित था। वह इस मुद्दे को लेकर लगाकार सक्रिय था लेकिन उसे कोई संतोषजनक परिणाम नहीं मिला।
पुलिस पूरे मामले की जांच की रही है।
कथित मिल ‘घोटाला’ उन श्रमिकों के खातों से धन की हेराफेरी से जुड़ा है जो कानपुर स्थित इकाई में काम नहीं करते थे।
भाषा धीरज माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र कारखाना आग
2 hours ago