सैफ पर हमला करने के आरोपी व्यक्ति ने जमानत के लिए आवेदन किया

सैफ पर हमला करने के आरोपी व्यक्ति ने जमानत के लिए आवेदन किया

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 02:11 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 02:11 PM IST

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर में चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक ने जमानत के लिए आवेदन किया है।

आरोपी ने दावा किया है कि उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है।

सत्र न्यायालय के समक्ष शुक्रवार को दायर याचिका में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने दावा किया कि इस मामले में ”प्रथम सूचना रिपोर्ट सरासर झूठी है और उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है।”

सैफ अली खान (54) पर 16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने चाकू से कई बार वार किया था।

इसके बाद लीलावती अस्पताल में सैफ की आपातकालीन सर्जरी की गई थी। पुलिस ने हमले के दो दिन बाद शरीफुल को गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी ने अपनी याचिका में दावा किया कि उसकी गिरफ्तारी अवैध थी, क्योंकि जांच एजेंसी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 47 का स्पष्ट रूप से और घोर उल्लंघन किया था।

बीएनएसएस की धारा 47 किसी व्यक्ति को उसकी गिरफ्तारी के आधार और जमानत के अधिकार के बारे में सूचित करने से संबंधित है।

शरीफुल ने अजय गवली के माध्यम से दायर याचिका में कहा कि सभी आवश्यक बरामदगी और खोज की जा चुकी है, जांच व्यावहारिक रूप से पूरी हो चुकी है, और केवल आरोपपत्र दाखिल करना बाकी है।

जमानत याचिका में कहा गया है कि आरोपी ने जांच में सहयोग किया है और उसे आगे हिरासत में रखने से कोई उपयोगी उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई एक अप्रैल को होगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन