बम की धमकी के बाद नवी मुंबई में मॉल खाली कराया |

बम की धमकी के बाद नवी मुंबई में मॉल खाली कराया

बम की धमकी के बाद नवी मुंबई में मॉल खाली कराया

:   Modified Date:  August 17, 2024 / 08:12 PM IST, Published Date : August 17, 2024/8:12 pm IST

ठाणे, 17 अगस्त (भाषा) नवी मुंबई के वाशी इलाके में स्थित एक प्रमुख मॉल को शनिवार को ई-मेल से मिली बम की धमकी के बाद खाली कराया गया। हालांकि मॉल की तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी झूठी निकली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वाशी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ‘इनऑर्बिट मॉल’ को सुबह करीब 11:59 बजे एक ई-मेल मिला जिसमें लिखा था, ‘हैलो, मैंने इमारत में बम लगा दिए हैं, इमारत के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा।’

अधिकारी ने बताया कि मॉल को तुरंत खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते, एटीएस अधिकारियों, अग्निशमन कर्मियों और पुलिस ने श्वान दस्ते के साथ तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

उन्होंने कहा, ‘तलाशी दोपहर करीब 2:50 बजे खत्म हुई, जिसके बाद करीब तीन बजे मॉल को लोगों के लिए फिर से खोल दिया गया।’

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ई-मेल किसने भेजा और वह ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)