मालेगांव विस्फोट पर बनी फिल्म के रिलीज पर रोक से अदालत का इनकार |

मालेगांव विस्फोट पर बनी फिल्म के रिलीज पर रोक से अदालत का इनकार

मालेगांव विस्फोट पर बनी फिल्म के रिलीज पर रोक से अदालत का इनकार

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 05:54 PM IST, Published Date : November 14, 2024/5:54 pm IST

मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय ने 2008 के मालेगांव विस्फोट पर आधारित फिल्म ‘मैच फिक्सिंग: द नेशन एट स्टेक’ के रिलीज पर रोक लगाने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया और कहा कि यह काल्पनिक फिल्म है।

न्यायमूर्ति बीपी कोलाबावाला और न्यायमूर्ति सोमशेखर सुंदरेशन की खंडपीठ ने मामले में आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित की याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में फिल्म पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए दावा किया गया था कि इससे मुकदमे पर असर पड़ेगा। पुरोहित के अधिवक्ता ने कहा कि फिल्म में ‘भगवा आतंकवाद’ की बात कही गई है।

पुरोहित ने दावा किया कि 15 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ने उनकी छवि खराब की है।

फिल्म निर्माता ने अदालत को बताया कि यह बाजार में पहले से ही उपलब्ध एक किताब पर आधारित काल्पनिक फिल्म है।

निर्माता ने यह भी कहा कि फिल्म की शुरुआत में यह ‘अस्वीकरण’ (डिस्क्लेमर) भी दिखाया जाएगा कि फिल्म काल्पनिक घटनाओं एवं पात्रों पर आधारित है और इसका किसी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।

पीठ ने दलीलों पर संक्षिप्त सुनवाई के बाद इसमें मामूली बदलाव सुझाए जिसे निर्माता ने मान लिया।

भाषा

वैभव रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)