मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक उत्तम जानकर ने रविवार को आरोप लगाया कि ‘महायुति’ गठबंधन ने “ईवीएम में छेड़छाड़ कर” महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालांकि इस दावे को “अपरिपक्व” बताकर खारिज कर दिया।
सोलापुर जिले के मालशिरस विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले जानकर ने एक मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए यह भी दावा किया कि उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार बारामती सीट पर 20,000 मतों से हार गए थे।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, अजित पवार ने बारामती में राकांपा (एसपी) उम्मीदवार और अपने भतीजे युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक मतों से हराया।
जानकर के दावों को भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) अभी भी अपनी चुनावी हार से उबर नहीं पाई है।
एमवीए में राकांपा (एसपी), शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस शामिल हैं।
जानकर ने कहा, ‘‘भाजपा, राकांपा और शिवसेना की ‘महायुति’ ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में छेड़छाड़ कर चुनाव जीता।’’
दरेकर ने कहा, ‘‘जानकर की टिप्पणियां अपरिपक्व हैं। उन्हें तथ्यों के साथ अपनी बात साबित करनी चाहिए।’’
हाल में हुए विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट जीतीं। भाजपा ने 132 सीट जीतीं, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 57 और राकांपा ने 41 सीट पर जीत हासिल की।
एमवीए सिर्फ 46 सीट पर सिमट गई। शरद पवार की राकांपा (एसपी) को 10 सीट मिलीं, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस को क्रमशः 20 और 16 सीट पर ही जीत हासिल हुई।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र कारखाना आग
22 mins agoशिवसेना के वरिष्ठ नेता सतीशचंद्र प्रधान का निधन
2 hours agoमुंबई के मध तट पर मालवाहक जहाज से टकराकर डूबी…
4 hours ago