अजित पवार के समय से आ जाने के कारण ही महायुति लोकसभा चुनाव में बच गयी: राकांपा |

अजित पवार के समय से आ जाने के कारण ही महायुति लोकसभा चुनाव में बच गयी: राकांपा

अजित पवार के समय से आ जाने के कारण ही महायुति लोकसभा चुनाव में बच गयी: राकांपा

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2024 / 04:16 PM IST
,
Published Date: June 20, 2024 4:16 pm IST

मुंबई, 20 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को दावा किया कि उसके नेता अजित पवार के ‘समय पर’ महायुति में शामिल हो जाने से सत्तारूढ़ गठबंधन लोकसभा चुनाव में ‘बच गया’।

राकांपा प्रवक्ता अमोल मितकारी ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के नेता गठबंधन में ‘मतभेद’ पैदा करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?

वह शिवसेना के नेता रामदास कदम के बुधवार के दावे की ओर इशारा कर रहे थे। कदम ने कल एक कार्यक्रम में कहा था कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ‘पिछले दरवाजे से’ सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गये थे।

सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने हाल के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में 17 सीट जीती हैं। भाजपा ने नौ , शिवसेना ने सात और राकांपा ने एक सीट जीती है।

कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की राकांपा (एसपी) वाले विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी ने 30 सीट जीती हैं।

अजित पवार पिछले साल जुलाई कई अन्य विधायकों के साथ राज्य की शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल हो गये थे। फलस्वरूप शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी राकांपा विभाजित हो गयी थी।

कदम ने बुधवार को दावा किया कि अजित पवार ‘पिछले दरवाजे से’ सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ अच्छा होता कि वह कुछ दिनों तक नहीं आते। ’’

इन टिप्पणियों पर मितकारी ने दावा किया, ‘‘ अजित पवार के समय से आ जाने के कारण ही आप बच गये, वरना आपको हिमालय जाना पड़ता।’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers