ठाणे, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने लॉज की महिला सुरक्षा गार्ड को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बदलापुर पूर्व पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना 30 दिसंबर को हुई जब आरोपी अभिषेक सिंह ने पीड़िता को स्थायी नौकरी दिलाने का वादा किया और उसे मिलने के लिए बुलाया।
उन्होंने बताया, ‘उसे नशीला पेय पदार्थ दिया गया जिसके बाद वह बेहोश हो गई। जब महिला को होश आया तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र सरपंच हत्या गिरफ्तार
3 hours agoसरपंच हत्याकांड : एसआईटी ने तीन लोगों से पूछताछ की
13 hours ago