ठाणे (महाराष्ट्र), 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक व्यक्ति पर 27 वर्षीय महिला से बलात्कार करने, उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए मजबूर करने और उसे सिगरेट तथा गर्म तवे से जलाने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चार साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता की आरोपी से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद ये घटनाएं शुरू हुईं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर 38 वर्षीय व्यक्ति और उसकी मां समेत उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
उल्हासनगर कस्बे का निवासी आरोपी 2021 में ‘फेसबुक’ पर स्थानीय निवासी पीड़िता का दोस्त बना था। विट्ठलवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में वह कथित तौर पर उसे कस्बे के एक लॉज में ले गया और उससे बलात्कार किया।
पीड़िता की शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसकी बात नहीं मानने पर वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी दी तथा कई मौकों पर उससे बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़िता को उस व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद आरोपी और उसकी मां उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए जहां उन्होंने उसके बाल और भौहें काट दीं तथा उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा।
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़िता को सिगरेट से जलाया और उसने और उसकी मां ने उसे गर्म तवे से मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसका आधार और पैन कार्ड के साथ-साथ बैंक की पासबुक भी ले ली और ऋण लेने के लिए उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया।
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने उसे धमकी दी कि अगर उसने अपने पिता से उनकी पैसे की मांग पूरी नहीं की तो वे उसका आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर देंगे।
महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, मामले की जांच जारी है।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र : अटल सेतु से एक वर्ष में हर दिन…
2 hours agoखबर महाराष्ट्र सरपंच हत्या एसआईटी
15 hours ago