लातूर, 30 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर शहर के एक बाजार में 24 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महिला बृहस्पतिवार को आरोपी से सब्जी खरीद रही थी तब यह घटना हुई।
घटना महात्मा फुले सब्जी मार्केट में घटी थी। बाजार कुछ हिंदू संगठनों द्वारा किये गए ‘बंद’ के आह्वान के बाद शुक्रवार को बंद रहा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गांधी चौक पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि सुबह जब वह सब्जी खरीद रही थी तो विक्रेता ने उसे गलत तरीके से छुआ। उसकी हरकत से नाराज होकर उसने उसे थप्पड़ मारा और बाद में अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस के पास पहुंची।’
उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अजीम काजी के रूप में हुई है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शहर इकाई और कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने बृहस्पतिवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन करके आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की।
उन्होंने ‘बाजार बंद’ का आह्वान भी किया जिसके चलते बाजार बंद रहा।
भाषा
शुभम माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)