महाराष्ट्र: नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मामले पाए गए |

महाराष्ट्र: नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मामले पाए गए

महाराष्ट्र: नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मामले पाए गए

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 04:53 PM IST
,
Published Date: January 7, 2025 4:53 pm IST

नागपुर, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं और दोनों मरीज स्वस्थ हैं। उनके नमूने एकत्र कर लिए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया और उनके नमूने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) को भेजे गए हैं।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने बताया, ‘नागपुर में एचएमपीवी रोगियों के बारे में मीडिया रिपोर्ट गलत हैं। सात और 14 साल के दो बच्चों का एक निजी अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग में इलाज किया गया और उनके नमूनों की जांच की गई तथा उन्हें संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया गया है।’

उन्होंने बताया कि नमूने नागपुर स्थित एम्स और पुणे स्थित एनआईवी भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चे स्वस्थ हैं।

इटनकर ने बताया कि नागपुर में एचएमपीवी का कोई मरीज नहीं है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में एचएमपीवी के पांच मामलों की पुष्टि हुई है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers