महाराष्ट्र : तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज |

महाराष्ट्र : तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र : तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 08:56 PM IST, Published Date : July 2, 2024/8:56 pm IST

ठाणे, दो जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने ऋण प्रदान करने वाली एजेंसी और निजी क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक से 3.26 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान सागर सुरेश सोनवणे और राजेश शेट्टे के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऋण प्रदान करने वाली एजेंसी के कर्मचारी सोनवणे ने अक्टूबर 2021 और दिसंबर 2023 के बीच ऋण आवेदन प्रक्रिया में हेराफेरी की और शेट्टे और उनके साथियों के साथ मिलकर बैंक से ऋण लेने के लिए कथित तौर पर गलत जानकारी प्रस्तुत की। पैसा मिलने के बाद भी उन्होंने ऋण नहीं चुकाया, जिससे ऋण एजेंसी और बैंक को 3.26 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।’’

अधिकारी इस धोखाधड़ी में शामिल सभी लोगों को पकड़ने और गलत तरीके से प्राप्त की गई धनराशि को बरामद करने के लिए मामले की जांच की जा रही हैं।

इस घटना के सिलसिले में नौपाड़ा पुलिस थाने में 30 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपियों पर आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य आरोप लगाए गए।

भाषा

रवि कांत रवि कांत धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)