पालघर, एक जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में शनिवार को घर के पास खुले नाले में गिरने से ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
वसई विरार नगर निगम के दमकल अधिकारी ने बताया कि यह घटना उमाले फाटा स्थित लोहिया झुग्गी बस्ती कॉलोनी में हुयी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्चे की पहचान नरेन्द्र गोरीवाले के रूप में हुई है। वह उस समय पानी से भरे हुए नाले के पास गया जब उसके माता-पिता काम पर गए थे और उसकी दादी खाना बनाने में व्यस्त थी। बालक फिसलकर नाले में गिर गया और जब उसकी दादी ने उसे घर में नहीं देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसियों ने नाले में से उसका शव बरामद किया।’’
वसई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है।
भाषा रवि कांत रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस में किसने कहा है कि अनुच्छेद 370 बहाल किया…
14 hours ago