ठाणे, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अटगांव और थानसित स्टेशनों के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने पटरी पर एक फुट लंबा लोहे का टुकड़ा रख दिया जिससे ट्रेन का एक इंजन टकराया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे मध्य रेलवे लाइन पर हुई।
जीआरपी के अधिकारी ने कहा, ‘‘ओवरहेड वायर वाला इंजन कसारा स्टेशन की ओर बढ़ रहा था तभी वह पटरी पर रखे हुए एक फुट लंबे लोहे के टुकड़े से टकराया। अभी यह पता लगाया जाना बाकी है कि यह शरारत थी या तोड़फोड़ का प्रयास। ’’
उन्होंने कहा कि इससे रेलगाड़ियों को नुकसान पहुंचने के साथ ही बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक सिपाही की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)