पुणे: 3 members family infected corona virus युगांडा की यात्रा कर महाराष्ट्र के सातारा जिले की फलटन तहसील लौटे एक परिवार के चार में से तीन सदस्यों के हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Read More: दंरिंदे निकले पिता के दोस्त, जबर्दस्ती उठा ले गए घर से, फिर लूट ली मासूम की आबरू
3 members family infected corona virus सातारा जिला सिविल सर्जन ने कहा कि चारों के नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) को भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं।
सिविल सर्जन डॉ सुभाष चव्हाण ने कहा, “चार लोगों का एक परिवार – एक दंपति और उनकी दो बेटियां- नौ दिसंबर को युगांडा से फलटन आए थे। उनका पता लगाया गया और सोमवार को आरटी-पीसीआर जांच की गई जिनमें से दंपति और उनकी बड़ी बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।” उन्होंने बताया कि चारों लोग फिलहाल फलटन के उप-जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)