महाराष्ट्र: विद्यार्थियों की टी.सी. पर विवाद के बाद अभिभावकों ने लातूर स्कूल में गेट पर ताला लगाया |

महाराष्ट्र: विद्यार्थियों की टी.सी. पर विवाद के बाद अभिभावकों ने लातूर स्कूल में गेट पर ताला लगाया

महाराष्ट्र: विद्यार्थियों की टी.सी. पर विवाद के बाद अभिभावकों ने लातूर स्कूल में गेट पर ताला लगाया

:   Modified Date:  November 28, 2024 / 12:27 PM IST, Published Date : November 28, 2024/12:27 pm IST

लातूर, 28 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में जिला परिषद स्कूल के एक पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा अभिभावकों को सूचित किए बिना कथित रूप से 17 विद्यार्थियों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) अन्य स्कूलों को सौंप दिए जाने पर गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी।

मामले के विरोध में बुधवार को करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया गया और बाद में खंड शिक्षाधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित किए जाने और मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया।

आश्वासन मिलने के बाद इसके बाद अभिभावकों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

इस स्कूल में पहली से दसवीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में जब कुछ अभिभावक अपनी बेटियों की टीसी लेने स्कूल गए तो उन्हें बताया गया कि टीसी पहले ही दी जा चुकी हैं।

इसके बाद अभिभावकों ने इस मामले को स्कूल समिति और ग्राम पंचायत के संज्ञान में लाया।

अधिकारी के अनुसार, जांच में पाया गया कि 17 विद्यार्थियों की टी.सी. अभिभावकों की पूर्व सहमति या उनसे संपर्क किए बिना ही अन्य स्कूलों को सौंप दी गई थी।

इसके चलते ग्राम पंचायत और स्कूल समिति ने जिला परिषद प्राधिकारियों से पूर्व प्रधानाध्यापक के कार्यों की जांच करने का अनुरोध किया।

अभिभावकों ने आरोप लगाया कि कोई कार्रवाई नहीं की गई और इसके विरोध में उन्होंने स्कूल में तालाबंदी कर दी।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)