ठाणे, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को ठाणे में एक कार्यक्रम में केंद्र की स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए।
शिंदे ने कहा कि ये कार्ड नागरिकों को बहुत पहले ही दिए जाने चाहिए थे, लेकिन कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने इसके लिए प्रयास नहीं किए।
उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं और स्वामित्व योजना उनमें से एक है। ये संपत्ति कार्ड ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने और उन्हें अपनी संपत्ति के अधिकार स्थापित करने में मदद करेंगे।’’
स्वामित्व योजना का संचालन केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग और राज्यों के राजस्व विभागों द्वारा किया जा रहा है।
भाषा
योगेश सुरेश
सुरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैफ पर हमले के बाद संदिग्ध व्यक्ति ने एक दुकान…
17 mins ago