महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार |

महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 11:19 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 11:19 pm IST

मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य शिक्षा आयुक्त को निर्देश दिया कि वह प्रधानाचार्यों को 17, 18 और 19 नवंबर को स्कूल की छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दें, क्योंकि कई शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर होंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह कदम विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा राज्य स्कूल शिक्षा विभाग से संपर्क कर एक व्यवहार्य समाधान की मांग के बाद उठाया गया है।

मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

अधिकारी ने कहा, ‘नियमित अभ्यास के तहत, कुछ स्कूलों को उस दिन के लिए मतदान केंद्रों में बदल दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के अधिकारी निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र से बाहर रहने वाले शिक्षकों को मतदान केंद्र आवंटित करना पसंद करते हैं।’

सरकार के अनुसार जो स्कूल बंद रहेंगे, उनके छात्रों के अभिभावकों को इसकी सूचना दी जाएगी।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)