ठाणे, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता श्रीकृष्ण मानकर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनपर नगर निगम अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए आत्महत्या का प्रयास करने का आरोप है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ‘‘किसी लोक सेवक को उसके आधिकारिक कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने या बाध्य करने के लिए’’ आत्महत्या का प्रयास करना, बीएनएस की धारा 226 के अंतर्गत अपराध है, जिसके लिए एक वर्ष तक की जेल या जुर्माना या सामुदायिक सेवा का प्रावधान है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता मानकर (55) और उनके सहयोगी बृहस्पतिवार को उल्हासनगर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त के केबिन में घुस गए और कहा कि अगर अवैध निर्माण को नहीं गिराया गया तो वे अपनी जान दे देंगे।
संबंधित पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शंकर अवताडे ने बताया कि इसके बाद मानकर ने अपनी जेब से जहर की बोतल निकाली और उसे कथित तौर पर पीने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे काबू में कर लिया और बोतल छीन ली। उन्होंने बताया कि हाथापाई में घायल होने के कारण मानकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निरीक्षक ने बताया कि कार्यकर्ता और उसके साथ आए व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला) और 226 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा
देवेंद्र सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
14 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
14 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
14 hours ago