ठाणे, 14 जनवरी (भाषा) रेलवे पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मोबाइल फोन छीनने के मामले में कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी को पकड़ लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह रुकी लोकल ट्रेन में आरोपी ने एक यात्री का 17,500 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन कथित तौर पर छीन लिया।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रेलवे पुलिस ने जांच शुरू की और दो घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि छीना गया फोन आरोपी शुभम छविलाल यादव (27) के पास से बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
डोंबिवली रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक किरण उंद्रे ने इसके लिये पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की।
भाषा यासिर जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शाह की टिप्पणी पर पवार ने कहा, गृह मंत्री के…
41 mins agoसंजय राउत हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं: पटोले
2 hours ago