जालना, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में एक गणेश पंडाल में श्रद्धालुओं ने आरती के बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी।
एक आयोजक ने रविवार को बताया कि इस नए कदम का उद्देश्य लोकतांत्रिक सिद्धांतों और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना तथा लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर मंडल न केवल भगवान गणेश के प्रति श्रद्धा प्रकट कर रहा है बल्कि संविधान में निहित मूल्यों को भी नमन कर रहा है।
गणेश महासंघ के अध्यक्ष अशोक पंगारकर ने इस उत्सव का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रायसाहेब दाने, विधायक कैलाश गोरंट्यला सहित अन्य गण मान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल 90 साल के हुए
11 hours agoआदित्य ठाकरे ने दादर हनुमान मंदिर में महाआरती की
13 hours ago