मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) पश्चिमी उपनगर दहिसर में निर्वाचन आयोग की ‘स्टैटिक सर्विलांस टीम’’ (एसएसटी) ने 1.43 करोड़ रुपये मूल्य का 1.95 किलोग्राम सोना जब्त किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात एक नियमित जांच के दौरान एसएसटी को दो व्यक्ति क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक बैग लेकर जाते हुए मिले।
उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों को रोका गया और बैग में सोने के कंगन बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने दावा किया कि वे एक आभूषण ‘पॉलिशिंग’ इकाई में काम करते हैं, लेकिन वे कीमती सामान के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे।
अधिकारी ने बताया कि दल ने इन लोगों के पास से 1.43 करोड़ रुपये मूल्य का 1.95 किलोग्राम सोना जब्त किया और मामले में आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में एसएसटी तैनात की गई हैं।
भाषा यासिर अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में…
17 hours agoखबर महाराष्ट्र सलमान धमकी गिरफ्तारी
19 hours ago