महाराष्ट्र चुनाव: ठाणे में 27.6 करोड़ रुपये की नकदी और सामान जब्त |

महाराष्ट्र चुनाव: ठाणे में 27.6 करोड़ रुपये की नकदी और सामान जब्त

महाराष्ट्र चुनाव: ठाणे में 27.6 करोड़ रुपये की नकदी और सामान जब्त

:   Modified Date:  November 17, 2024 / 04:08 PM IST, Published Date : November 17, 2024/4:08 pm IST

ठाणे, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से अधिकारियों ने ठाणे जिले के 18 निर्वाचन क्षेत्रों से 27.68 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 15 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद से प्राधिकारियों ने 15.59 करोड़ रुपये नकद, 3.01 करोड़ रुपये की शराब, 1.79 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 23.26 लाख रुपये के आभूषण और कीमती सामान तथा मुफ्त वितरण के लिए रखी गई 7.05 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की है।

स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और उड़न दस्तों ने वाहनों को रोका और संवेदनशील क्षेत्रों में निरीक्षण किया। अधिकारियों ने वित्तीय लेन-देन, मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों और भंडारण सुविधाओं की निगरानी की।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

भाषा योगेश अमित

अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)