महाराष्ट्र चुनाव: राहुल गांधी के बैग की जांच की गई, कांग्रेस नेता ने प्राधिकारियों से किया सवाल |

महाराष्ट्र चुनाव: राहुल गांधी के बैग की जांच की गई, कांग्रेस नेता ने प्राधिकारियों से किया सवाल

महाराष्ट्र चुनाव: राहुल गांधी के बैग की जांच की गई, कांग्रेस नेता ने प्राधिकारियों से किया सवाल

:   Modified Date:  November 16, 2024 / 05:11 PM IST, Published Date : November 16, 2024/5:11 pm IST

अमरावती, 16 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले के धामनगांव रेलवे में शनिवार को निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की जांच की।

गांधी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां आए थे।

अमरावती जिले की आठ विधानसभा सीट में से एक धामनगांव रेलवे के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गांधी के बैग की जांच की गई।

राज्य की पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस की टेओसा विधायक यशोमति ठाकुर ने संवाददाताओं से बात करते हुए निर्वाचन अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल उठाया और सवाल किया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच क्यों नहीं कर रहे हैं।

नेताओं के बैग की जांच निर्वाचन अधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए एक प्रथा होती है।

यवतमाल में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के बैग की जांच के बाद यह राज्य के चुनाव अभियान में सुर्खियों में आया। ठाकरे ने न केवल इस प्रक्रिया का वीडियो बनाया, बल्कि निर्वाचन अधिकारियों से मोदी, शाह, शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच न करने को लेकर सवाल भी किया।

हालांकि, बाद में सामने आए वीडियो में निर्वाचन अधिकारी शाह, शिंदे, फडणवीस, अजित पवार आदि के बैग की जांच करते दिखायी दिये।

भाषा अमित रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)