महाराष्ट्र चुनाव: मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मदद के लिए ठाणे में क्यूआर कोड लागू |

महाराष्ट्र चुनाव: मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मदद के लिए ठाणे में क्यूआर कोड लागू

महाराष्ट्र चुनाव: मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मदद के लिए ठाणे में क्यूआर कोड लागू

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 01:41 PM IST, Published Date : November 19, 2024/1:41 pm IST

ठाणे, 19 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में ठाणे जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास के तहत ‘वन-क्लिक’ सुविधा शुरू की गई है, जिसमें मतदाताओं को मतदान केंद्रों के बारे में पता लगाने के लिए केवल क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

ठाणे के कलेक्टर और चुनाव अधिकारी अशोक शिंगारे ने संवाददाताओं को बताया कि इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं की सुविधा और भागीदारी को बढ़ाना है, खासकर तब जब चुनाव आयोग ने ठाणे और कल्याण क्षेत्रों में कम मतदान को लेकर चिंता जताई है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जोड़ने और समग्र मतदान में सुधार करने के लिए कई उपाय लागू किए हैं, जिसमें एक क्यूआर कोड प्रणाली शुरू करना भी शामिल है, जो 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का मार्गदर्शन करेगी।

अधिकारी ने कहा कि क्यूआर कोड मतदाताओं को उनके निर्दिष्ट मतदान केंद्रों तक पहुंचाएगा, जिससे उन्हें सटीक स्थान और पते जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

शिंगारे ने बताया कि सोमवार सुबह तक, ठाणे जिले के कुल 72 लाख मतदाताओं में से 32.7 लाख (लगभग 50 प्रतिशत) ने पहले ही चुनाव विभाग की वेबसाइट और कुछ सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड का उपयोग कर लिया था।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जिले के चुनाव विभाग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 15.6 करोड़ से अधिक लोगों के आने की सूचना दी है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे के मार्गदर्शन में नवी मुंबई पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र में निवासियों के लिए एक समर्पित क्यूआर कोड भी पेश किया है।

शिंगारे ने कहा कि यह अभिनव प्रयास मतदाताओं को मतदान केंद्रों और पार्किंग की जानकारी और मतदान केंद्रों पर भीड़ तथा वास्तविक समय की अद्यतन जानकारी प्रदान करता है ताकि प्रतीक्षा समय को कम करते हुए मतदान के अनुभव को बेहतर किया जा सके।

भाषा

मनीषा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)