महाराष्ट्र चुनाव : मतदान अधिकारी हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली के संवेदनशील इलाकों में पहुंचे |

महाराष्ट्र चुनाव : मतदान अधिकारी हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली के संवेदनशील इलाकों में पहुंचे

महाराष्ट्र चुनाव : मतदान अधिकारी हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली के संवेदनशील इलाकों में पहुंचे

Edited By :  
Modified Date: November 17, 2024 / 05:58 PM IST
,
Published Date: November 17, 2024 5:58 pm IST

गढ़चिरौली, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सिर्फ तीन दिन बचे हैं और रविवार को चुनाव अधिकारियों और ईवीएम को हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के आधार शिविरों तक पहुंचाया गया।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि चुनाव अधिकारी भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से संवेदनशील अहेरी विधानसभा क्षेत्र के 76 मतदान केंद्रों पर तैनाती के लिए पहुंचे।

उन्होंने कहा कि ईवीएम और अन्य उपकरणों के साथ मतदान कर्मियों को पुलिस थानों में स्थापित 14 आधार शिविरों में उतारा जा रहा है, जहां से वे आगे की यात्रा करेंगे।

नीलोत्पल ने कहा कि अधिकारियों और उपकरणों को ले जाने का काम 19 नवंबर तक जारी रहेगा।

नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 900 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)