गढ़चिरौली, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में केवल तीन दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में रविवार को चुनाव अधिकारियों और ईवीएम को हेलीकॉप्टरों के जरिये नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के आधार शिविरों तक पहुंचाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने संवेदनशील अहेरी विधानसभा क्षेत्र के 76 मतदान केंद्रों के लिए तैनात चुनाव अधिकारियों को तड़के वहां पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि ईवीएम और अन्य उपकरणों के साथ मतदान कर्मियों को आगे की यात्रा के लिए पुलिस थानों के 14 आधार शिविरों में ठहराया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अधिकारियों और उपकरणों को ले जाने का काम 19 नवंबर तक जारी रहेगा।
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 900 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
भाषा रवि कांत अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हनीमून की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद ससुर…
2 hours ago