महाराष्ट्र चुनाव: पुलिस ने अमरावती में दो वाहनों में से 2.30 करोड़ रुपये बरामद किये |

महाराष्ट्र चुनाव: पुलिस ने अमरावती में दो वाहनों में से 2.30 करोड़ रुपये बरामद किये

महाराष्ट्र चुनाव: पुलिस ने अमरावती में दो वाहनों में से 2.30 करोड़ रुपये बरामद किये

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2024 / 08:20 PM IST
,
Published Date: November 13, 2024 8:20 pm IST

अमरावती, 13 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती शहर में पुलिस ने बुधवार को दो वाहनों को रोका जिनमें से करीब 2.30 करोड़ रुपये बरामद किये गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गणेश शिंदे ने बताया, ‘आज दोपहर अमरावती शहर की सीमा में मालवीय चौक के पास दो वाहनों को रोका गया, जिनमें नकदी थी। अपराध शाखा द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को बताया गया कि वाहन एक ही एजेंसी के हैं और यह नकदी एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाई जा रही है।’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक वाहन में 2.15 करोड़ रुपये पाए गए, जबकि दूसरे वाहन में 14 लाख रुपये थे।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस इस दावे की पुष्टि करने का प्रयास कर रही है कि क्या यह नकदी एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाई जा रही थी और यह वैध थी या नहीं। यदि कुछ भी अवैध नहीं पाया गया तो इन्हें जाने दिया जायेगा।’

भाषा योगेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)