महाराष्ट्र चुनाव: महायुति ने राकांपा के नजीब मुल्ला के समर्थन के लिए संयुक्त मोर्चा बनाया |

महाराष्ट्र चुनाव: महायुति ने राकांपा के नजीब मुल्ला के समर्थन के लिए संयुक्त मोर्चा बनाया

महाराष्ट्र चुनाव: महायुति ने राकांपा के नजीब मुल्ला के समर्थन के लिए संयुक्त मोर्चा बनाया

:   Modified Date:  October 27, 2024 / 09:06 PM IST, Published Date : October 27, 2024/9:06 pm IST

ठाणे, 27 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना और भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ठाणे जिले के कलवा-मुंब्रा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति में शामिल अपने सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार नजीब मुल्ला के समर्थन के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया है।

मुल्ला का मुकाबला तीन बार के विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार जितेंद्र अव्हाड से है।

शनिवार को तीनों दलों के नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कल्याण से शिवसेना के सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा चुनाव में महायुति की सफलता का उदाहरण देते हुए एकजुट मोर्चा बनाने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, “मेरी जीत की तरह, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नजीब मुल्ला चुनाव जीतें।”

उन्होंने इस मुकाबले को “अहंकार और विकास” के बीच लड़ाई बताया।

मुल्ला और अव्हाड पहले अविभाजित राकांपा में थे। विभाजन के बाद अव्हाड पार्टी के संस्थापक शरद पवार के साथ रहे, जो अब राकांपा (एसपी) के प्रमुख हैं।

शिवसेना के ठाणे जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे ने कहा कि मातृ शक्ति मुल्ला के लिए समर्थन जुटाएगी।

उन्होंने सरकार की ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ का जिक्र किया जिसके तहत पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलती है।

वहीं ठाणे जिले के भाजपा अध्यक्ष संजय वाघुले ने महायुति सहयोगियों के कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आग्रह किया।

मुल्ला ने कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का प्रयास करेंगे। भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)