महाराष्ट्र चुनाव: आचार संहिता के बीच 24 घंटे में 52 करोड़ रुपये का सामान जब्त |

महाराष्ट्र चुनाव: आचार संहिता के बीच 24 घंटे में 52 करोड़ रुपये का सामान जब्त

महाराष्ट्र चुनाव: आचार संहिता के बीच 24 घंटे में 52 करोड़ रुपये का सामान जब्त

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 12:44 PM IST, Published Date : October 25, 2024/12:44 pm IST

मुंबई, 25 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत लागू की गई आचार संहिता के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 24 घंटे में 52 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में जब 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा हुई थी तब से 19 कानून प्रवर्तन एजेंसियां पूरे महाराष्ट्र में 90.74 करोड़ रुपये का सामान जब्त कर चुकी हैं।

निर्वाचन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर बताया कि पुलिस, आयकर, राजस्व खुफिया, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सीमा शुल्क और आबकारी विभाग की टीम ने मुंबई उपनगरीय, नागपुर और रत्नागिरी जिले में कार्रवाई करते हुए यह जब्ती की।

बयान में कहा गया कि निर्वाचन आयोग के सीविजिल ऐप के माध्यम से अब तक आचार संहिता उल्लंघन की 1,144 शिकायतें दर्ज की गई हैं और उनमें से 99 प्रतिशत का निपटारा कर दिया गया है।

निर्वाचन आयोग ने नागरिकों को आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना देने में मदद के लिए सीविजल ऐप लॉन्च किया है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)