जालना(महाराष्ट्र), 31 अक्टूबर (भाषा) दलित और मुस्लिम समुदाय के कई नेताओं ने मराठा आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जारांगे से यहां बृहस्पतिवार को मुलाकात की तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।
जारांगे ने इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए दलितों और मुसलमानों से उनके समर्थित उम्मीदवारों का समर्थन करने की अपील की तथा मराठों से भी दलित और मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए ऐसा करने को कहा।
जारांगे ने कहा, ‘‘सत्ता को चुनौती देने और हमारे समुदायों के खिलाफ काम करने वालों को हराने के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है।’’
इस्लामी विद्वान सज्जाद नोमानी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘‘देश को धार्मिक आधार पर विभाजित करने’’ का आरोप लगाया और कहा कि वोट बंटने देने से बचने के लिए एकीकृत मोर्चा जरूरी है।
नोमानी ने कहा, ‘‘हमने चुनाव के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी करने का फैसला किया है। हमारी एकता न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है।’’
उनके रुख का समर्थन करते हुए, दलित नेता राजरत्न आंबेडकर और आनंदराज आंबेडकर ने भी कहा कि जड़ जमा चुकी शक्ति को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होना आवश्यक है।
भाषा
हक हक सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
10 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
10 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
10 hours agoखबर महाराष्ट्र विभाग पांच
10 hours ago