नागपुर, छह नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेता मोहन प्रकाश को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बुधवार को नियुक्त किया।
महाराष्ट्र की 288 सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल के हवाले से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रकाश की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से होगी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। ये तीनों दल विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल हैं।
भाषा प्रीति अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
2 days ago