महाराष्ट्र चुनाव: नासिक जिले में सभी 15 मौजूदा विधायक अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे |

महाराष्ट्र चुनाव: नासिक जिले में सभी 15 मौजूदा विधायक अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे

महाराष्ट्र चुनाव: नासिक जिले में सभी 15 मौजूदा विधायक अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे

Edited By :  
Modified Date: November 24, 2024 / 01:12 AM IST
,
Published Date: November 24, 2024 1:12 am IST

नासिक, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए, जिसमें नासिक जिले के सभी 15 मौजूदा विधायक अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे।

भाजपा और राकांपा ने छह-छह सीटे जीतीं, शिवसेना दो और एआईएमआईएम एक सीट पर विजयी हासिल की।

भाजपा के मौजूदा विधायक राहुल आहेर ने चांदवाड़ से जीत हासिल की, जबकि पार्टी के मौजूदा विधायक दिलीप बोरसे ने बगलान से जीत हासिल की।

राहुल ढिकले ने नासिक पूर्व से, भाजपा की देवयानी फरांदे ने नासिक मध्य से और सीमा हिरय ने नासिक पश्चिम से जीत हासिल की।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)