नासिक, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए, जिसमें नासिक जिले के सभी 15 मौजूदा विधायक अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे।
भाजपा और राकांपा ने छह-छह सीटे जीतीं, शिवसेना दो और एआईएमआईएम एक सीट पर विजयी हासिल की।
भाजपा के मौजूदा विधायक राहुल आहेर ने चांदवाड़ से जीत हासिल की, जबकि पार्टी के मौजूदा विधायक दिलीप बोरसे ने बगलान से जीत हासिल की।
राहुल ढिकले ने नासिक पूर्व से, भाजपा की देवयानी फरांदे ने नासिक मध्य से और सीमा हिरय ने नासिक पश्चिम से जीत हासिल की।
भाषा योगेश संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
18 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
18 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
18 hours ago