राज्य चुनाव महाराष्ट्र से प्रेम करने वालों और नफरत करने वालों के बीच लड़ाई : उद्धव |

राज्य चुनाव महाराष्ट्र से प्रेम करने वालों और नफरत करने वालों के बीच लड़ाई : उद्धव

राज्य चुनाव महाराष्ट्र से प्रेम करने वालों और नफरत करने वालों के बीच लड़ाई : उद्धव

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 03:18 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 3:18 pm IST

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव राज्य से प्रेम करने वालों और उससे नफरत करने वालों के बीच की लड़ाई है।

कोल्हापुर के राधानगरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि जो लोग राज्य से प्रेम करते हैं, वे विपक्षी महा विकास आघाडी के साथ हैं, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “आगामी चुनाव राज्य से प्यार करने वालों और उससे नफरत करने वालों के बीच की लड़ाई है।”

उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर सत्ता के लिए लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

ठाकरे ने दावा किया कि भाजपा की मदद करने वाले “राज्य के दुश्मन” हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers