पुणे, चार नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले की 21 विधानसभा सीट पर 303 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि सोमवार को अंतिम दिन 179 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
जिले के एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘कुल 482 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 179 ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद अब 303 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।’
भाषा
योगेश अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बीड में सरपंच की हत्या के लिए वाल्मीक कराड पर…
16 hours ago