मुंबई, सात नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने ‘ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट’ ‘बुकमाइशो’ को नोटिस जारी कर जनवरी में आयोजित होने वाले ब्रिटिश बैंड ‘कोल्डप्ले’ के संगीत समारोह और अन्य कार्यक्रम के लिए नाम आधारित टिकट की बिक्री सहित अन्य सख्त कदम उठाने को कहा है।
बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन मंचों के माध्यम से टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों का शोषण रोकने के मकसद से महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यह नोटिस जारी किया है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन और सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से ऐसे लोकप्रिय संगीत समारोहों तथा कार्यक्रमों की टिकट बुकिंग में आने वाली समस्याओं के बारे में शिकायतों की संख्या बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि कई लोगों ने महत्वपूर्ण बुकिंग अवधि के दौरान वेबसाइटों के निष्क्रिय रहने की शिकायत की है, जिससे टिकटों की अत्यधिक कीमतों पर कालाबाजारी होती है और कभी-कभी तो मूल कीमतों से 10 गुना अधिक भी वसूल लिया जाता है।
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र साइबर ने पाया कि ऐसी स्थितियों से बचने के लिए इन बुकिंग माध्यम वाले मंचों की ओर से किए गए उपाय अपर्याप्त हैं।
नवी मुंबई में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले ‘कोल्डप्ले’ के संगीत कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन माध्यमों से टिकटों की बिक्री के दौरान कथित गड़बड़ी और टिकट बिक्री की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने को लेकर बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है।
जनहित याचिका में कहा गया है कि संगीत समारोह, लाइव शो आदि जैसे प्रमुख आयोजनों के टिकटों की बिक्री के दौरान कई प्रकार की अनियमितताएं तथा अवैध गतिविधियां होती हैं।
इसमें कहा गया है कि ऐसी अनियमितता और अवैधता सितंबर में देखी गई थी जब ‘कोल्डप्ले कॉन्सर्ट’ के टिकट ‘बुकमायशो’ आनलाइन मंच के माध्यम से उपलब्ध कराए गए थे।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)