मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) मुंबई के कन्नमवार नगर में शनिवार को बृह्नमुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) की एक बस के चाय की एक दुकान से टकरा जाने के कारण एक राहगीर घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बस को स्टैंड के पास खड़ा कर चालक उसका हैंड ब्रेक लगाना भूल गया, जिसके कारण बस आगे बढ़ने लगी और चाय की दुकान से टकरा गई।
उन्होंने बताया, ‘‘यह घटना सुबह उस समय हुई जब चालक अपने दिन की ड्यूटी की जानकारी के लिए बस में गया था। बस अंधेरी के अगरकर चौक से आई थी। घायल व्यक्ति की पहचान एल. चंद्ररादा राणा (20) के रूप में हुई है। टक्कर के कारण चाय की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस की अगली खिड़की में दरार आ गई।’’
अधिकारी ने बताया कि राणा ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, बस चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एमवीए विधानसभा चुनाव में हार से अब तक नहीं उबर…
35 mins agoखबर महाराष्ट्र सरपंच हत्या मकोका
48 mins ago