नई दिल्ली: Maharashtra New CM Name महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अब महायुति गंठबंधन ने सीएम के चुनाव के लिए कवायद शुरू कर दी है। नए सीएम के चुनाव के लिए आज शाम विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। फिलहाल महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि आज शाम किस नाम पर मुहर लगती है और किसी पार्टी का नेता महाराष्ट्र की कमान संभालेगा। वहीं दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि मोदी-शाह हर बार की तरह एक बार फिर चौकाने वाले नाम को सामने कर सकते हैं।
Maharashtra New CM Name दरअसल पिछले कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद नए सीएम के नाम को देखें तो लोगों की उम्मीद से अलग हटकर नाम सामने आए हैं। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां शिवराज सिंह चौहान रेस में सबसे आगे थे, लेकिन अंतिम समय में मोहन यादव का नाम सामने आया। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी जनता को ये लग रहा था कि ओपी चौधरी या रमन सिंह को सीएम बनाया जा सकता है, लेकिन विष्णुदेव साय पर पार्टी ने मुहर लगाई। ऐसा ही राजस्थान में भी देखने को मिला। यहां वसुंधरा राजे ने ऐंड़ी चोटी का जोर लगाया, लेकिन अंतिम समय में पर्ची खुली और भजनलाल शर्मा का नाम सामने आया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि महाराष्ट्र में मोदी-शाह की जोड़ी शिंदे-फड़नवीस को साइड करके नया कोई चेहरा सीएम के लिए फाइनल कर सकते हैं।
Read More: ind vs aus test match: जायसवाल 161 रन बनाकर आउट, भारत को 405 रन की बढ़त
सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर सबसे आगे पंकजा मुंडे का नाम चल रहा है। भाजपा के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य हैं। वे राज्य में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुकी हैं। ओबीसी समाज में उनकी गहरी पैठ मानी जाती है। बीड क्षेत्र में उनके परिवार का सियासी दबदबा रहा है।
भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव विनोद तावड़े का नाम CM रेस में शामिल हो सकता है। हाल ही में उन पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप भी लगा था। तावड़े गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। तावड़े 2014 में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, उन्हें पहले पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बनाया, फिर प्रमोशन कर महासचिव बनाया। नीतीश कुमार की NDA में वापसी तावड़े की रणनीति के तहत ही हुई थी। अब उन्हें इसका इनाम मिल सकता है।
बल्लारपुर सीट पर जीते भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार भी हाईकमान की पसंद हो सकते हैं। सुधीर शिंदे सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। लोकसभा चुनाव 2024 में चंद्रपुर सीट से सुधीर मुनगंटीवार को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा था, तब वे चुनाव हार गए थे।
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने शरद पवार की…
13 hours ago