महाराष्ट्र: ‘बुलेट ट्रेन’ परियोजना के ‘कास्टिंग यार्ड’ में मजदूर की मौत पर लापरवाही का मामला दर्ज |

महाराष्ट्र: ‘बुलेट ट्रेन’ परियोजना के ‘कास्टिंग यार्ड’ में मजदूर की मौत पर लापरवाही का मामला दर्ज

महाराष्ट्र: ‘बुलेट ट्रेन’ परियोजना के ‘कास्टिंग यार्ड’ में मजदूर की मौत पर लापरवाही का मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 26, 2024 / 10:40 AM IST, Published Date : November 26, 2024/10:40 am IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 26 नवंबर (भाषा) मुंबई-अहमदाबाद ‘बुलेट ट्रेन’ परियोजना के ‘कास्टिंग यार्ड’ में एक श्रमिक की आकस्मिक मृत्यु के दो महीने से अधिक समय बाद कथित लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले जिले के शिल-दैघर पुलिस थाने में मोहम्मद सरवर साहिद (28) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि मामले में फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पडले गांव में 16 सितंबर को संतराम सुखदेव सिंह (30), बुलेट ट्रेन संबंधित निर्माण कार्य के लिए ‘कास्टिंग यार्ड’ में कंक्रीट मिक्सर मशीन में फंस गया और इससे उसकी मौत हो गई थी।

‘कास्टिंग यार्ड’ एक सीमित स्थान होता है जहां सभी कंक्रीट संरचनाएं जैसे सेगमेंट, आई-ग्रिडर/बीम आदि डाली जाती हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘ऑपरेटर’ ने मशीन चालू करते समय कथित तौर पर आवश्यक सावधानी नहीं बरती। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)