महाराष्ट्र: पालघर में मोबाइल टावर के बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, नौ लोग गिरफ्तार |

महाराष्ट्र: पालघर में मोबाइल टावर के बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, नौ लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: पालघर में मोबाइल टावर के बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, नौ लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 02:48 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 2:48 pm IST

पालघर, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने बुधवार को नौ लोगों को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन टावर के ‘सर्वर रूम’ से बैटरियां चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया।

विरार पुलिस की अपराध इकाई-3 के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदाख ने बताया कि पांच दिसंबर को भालीवली गांव में मोबाइल टावर के ‘सर्वर रूम’ से 12 हजार रुपये मूल्य की 24 बैटरियां चोरी हो गईं थीं।

उन्होंने बताया कि चोरों ने टावर के ‘केबिन’ का ताला तोड़कर बैटरियां चुरा लीं।

इसके बाद मांडवी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) (चोरी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

क्षेत्र में इस तरह की चोरियों की विभिन्न शिकायतों के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी और सीसीटीवी फुटेज के साथ अन्य तकनीकी तथा खुफिया सूचनाओं व सुरागों पर काम किया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने चोरी की सामग्री खरीदने वाले कबाड़ के दो कारोबारियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ के दौरान वसई, विरार, वाडा, बोईसर और जिले के अन्य इलाकों में भी उनके द्वारा इसी तरह की चोरी किए जाने का खुलासा हुआ।

अधिकारी ने बताया कि अब तक मांडवी, विरार, पेल्हार, नायगांव और बोईसर पुलिस में दर्ज ऐसे छह मामलों का पता चला है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers